जोधपुर : रोडवेज बस से सेल्समैन पानी पीने उतरा नीचे और पीछे से हो गया पांच लाख के मोबाइल का पार्सल चोरी

By: Ankur Tue, 13 Apr 2021 5:44:48

जोधपुर : रोडवेज बस से सेल्समैन पानी पीने उतरा नीचे और पीछे से हो गया पांच लाख के मोबाइल का पार्सल चोरी

जोधपुर के पावटा बस स्टैंड पर रोडवेज बस में चोरी का मामला सामने आया हैं जहां एक सेल्समैन पाली-फलोदी-आगार की रोडवेज बस से पानी पीने नीचे उतरा और तभी उसकी सीट के नीचे से मोबाइल से भरा कार्टन चोरी हो गया। जिसकी कीमत 5 लाख बताई जा रही हैं। इसमें नामी कंपनी के 50 मोबाइल थे। इस पर बाद में उसने उदयमंदिर थाने में इसकी रिपोर्ट दी। पुलिस घटनाक्रम को लेकर तस्दीक कर रही है। पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के साथ ही पुलिस कमांड कंट्रोल के कैमरों को जांच रही है। फिलहाल इसको चुराने वाले शख्स का पता नहीं चला है। उदयमंदिर पुलिस ने घटना के बारे में केस दर्ज किया है।

उदयमंदिर थाने के एएसआई लादूसिंह ने बताया कि चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित सेक्टर 21 का रहने वाला अनिल कुमार पुत्र मोहनलाल प्रजापत की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह एक नामी मोबाइल कंपनी में सेल्समैन का काम करता है। सोमवार को वह पाली से ओसियां के लिए एक मोबाइल का पार्सल लेकर निकला था। पाली से फलोदी आगार की रोडवेज बस में सवार था। बस की सीट के नीचे उसने मोबाइल का पार्सल कार्टन में रख दिया था। दोपहर में वह जोधपुर पहुंचा था। उसे ओसियां जाना था। यहां पर पावटा बस स्टैंड पर वह सीट से उतरा और पानी पीने गया था। कुछ देर बाद लौटा तब बस की सीट के नीचे रखा मोबाइल का कार्टून मय पार्सल गायब था। उसने आसपास पूछताछ की, लेकिन कोई सही जवाब नहीं दे रहा था।

ये भी पढ़े :

# RBSE : सिर्फ 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा हुई है स्थगित, REET और बोर्ड परीक्षाएं होगी तय समय पर

# अलवर में देखने को मिली प्रशासन की सख्ती, कोरोना संक्रमण बढ़ने से मंगलवार को बाजार रहे बंद

# अजमेर : नशे की लत को पूरा करने के लिए नाबालिग बना चोर, पकडे गए चोरी की बाइक खरीदने वाले दो मैकेनिक

# हनुमानगढ़ : रिश्वत लेते पटवारी पर ACB ने कसा शिकंजा, नाम ट्रांसफर करने के लिए मांगे 15 हजार

# सीकर : लो कर लो बात! पुलिस थाने से ही चोरी हो गई बाइक, चार दिन बाद भी नहीं लगा सुराग

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com